प्रधानमंत्री ने बालासाहेब ठाकरे को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की


ठाकरे जी महाराष्ट्र के विकास और मराठी लोगों के सशक्तिकरण का समर्थन करने वाले एक दूरदर्शी व्यक्ति थे : प्रधानमंत्री

Adhikari News, Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने श्री ठाकरे की महाराष्ट्र के विकास और मराठी लोगों के सशक्तिकरण का समर्थन करने वाले एक दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में सराहना की।

https://x.com/narendramodi/status/1858052714284069207?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1858052714284069207%7Ctwgr%5E1d593218fc25ccd49dbd132aa85eab095ac87a18%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2074039

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा:

“मैं महान बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे महाराष्ट्र के विकास और मराठी लोगों के सशक्तिकरण का समर्थन करने वाले एक दूरदर्शी व्यक्ति थे। वे भारतीय संस्कृति और लोकाचार के गौरव को बढ़ाने में दृढ़ विश्वास रखते थे। उनकी निर्भीक आवाज़ और अटूट भावना पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”

Leave a Comment