क्राइम ब्रांच का एसपी बता महिला से 30 हजार ठगे

Adhikari News, Sirsa:ओढ़ा पुलिस ने गांव ख्योवाली निवासी प्रदीप कुमार पुत्र हरपाल सिंह की शिकायत पर अज्ञात कालर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

शिकायत में प्रदीप ने बताया कि 15 नवंबर को वह अपनी ड्यूटी पर गया था। दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उसकी पत्नी सुनम के मोबाइल पर व्हाट्सअप काल आई। कॉलर ने स्वयं को कालांवाली क्राइम ब्रांच का एसपी बताया।

उसने कहा कि उसके पति को पुलिस ने पकड़ लिया है। चूंकि उसके पति की गाड़ी में ती लड़के चार रिवाल्वर लेकर घुसे थे, जोकि रेप केस में आरोपी है। कॉलर ने बताया कि पुलिस ने उसके पति को पकड़ लिया है। आपका पति निर्दोष हैै, उसे छुड़वाने के लिए 30 हजार रुपये देने होंगे। जांच के बाद यह राशि वापस लौटा देंगे।

साथ ही कॉलर ने धमकी दी कि यदि कॉल काटी तो उसके पति को भी गिरफ्तार कर लेंगे। कॉलर की धमकी से उसकी पत्नी सुमन भयभीत हो गई और उसने कॉलर द्वारा बताए गए खाते में 30 हजार रुपये जमा करवा दिए।

इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पत्नी के साथ धोखाधड़ी की है। ओढ़ा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment