ना OTP और ना कोई Link, खाते से हुई 17700 रुपये की निकासी

Inderjeet Adhikari, Sirsa: थाना शहर डबवाली पुलिस ने वार्ड नंबर 19 मंडी डबवाली निवासी परमिंद्र सिंह पुत्र पृथ्वीराज की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

परमिंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 17700 रुपये की निकासी कर ली। उक्त राशि कनार्टका बैंक के एक खाता में जमा हुए है।

शिकायतकत्र्ता ने बताया कि उसे बैंक खाते से पैसे की निकासी की जानकारी बैंक द्वारा भेजे टैक्सट मैसेज से मिली।

उसके पास कभी भी न ओटीपी के लिए मैसेज आया और न ही उसने कोई लिंक ही क्लिक किया। इसके बावजूद उसके खाते से 17700 रुपये की निकासी हो गई।

उसने मामले की शिकायत साइबर पोर्टल पर भी की। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment