मनु मक्कड़ व रजनी कौर बनी मिसेज ऐलनाबाद

Adhikari News, Sirsa: ऐलनाबाद में सिरसा रोड स्थित सेतिया पैलेस के मुख्य हाल में मिसेज ऐलनाबाद प्रतियोगिता करवाई गई। कार्यक्रम में ऐलनाबाद क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल थी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एनवीटी थ्रेशर ऐलनाबाद की डायरेक्टर बलजीत कौर व मैगनस इमीग्रेशन एंड लैंग्वेज स्कूल सिरसा की दीपिका और गृहिणी मोनिका जिंदल विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची।

यहां कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजक दीपशिखा सरदाना, पार्षद इंदु कामरा व शिल्पी मोदी ने उनका स्वागत किया। मुख्यातिथि पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने लड्डू गोपाल के स्वरूप के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मनु मक्कड़, विजेता, मिसेज ऐलनाबाद

उन्होंने अपने संबोधन में मिसेज ऐलनाबाद प्रतियोगिता की सराहना करते हुए इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी लगातार जारी रखने की अपील की। बाद में उन्होंने पूरे मेले का निरीक्षण किया और इस सफल आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी।

इधर, मिसेज ऐलनाबाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शामिल हुई 40 साल से कम आयु की महिलाओं को सिल्वर ग्रुप तथा 40 साल से अधिक आयु की महिलाओं को गोल्डन ग्रुप नामक दो वर्गों में बांटा गया। पूरी प्रतियोगिता कैट वॉक, टेलेंट शो और आईक्यू टेस्ट के तीन चरणों में हुई।

इस प्रतियोगिता में ऐलनाबाद और आसपास क्षेत्र की करीब 25 महिलाओं ने भाग लिया। देर शाम तक चली इस प्रतियोगिता का निर्णय देश के अन्य भागों से बुलाई गई प्रसिद्ध व्यक्तित्व वाली महिलाओं ने किया। प्रतियोगिता के बाद सभी प्रतिभागी महिलाओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार टैग व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

तीनो चरणों की प्रतियोगिता के बाद सिल्वर ग्रुप में मन्नू मक्कड़ मिसेज ऐलनाबाद व जसबीर कौर बेस्ट परफॉर्मर चुनी गई जबकि गोल्डन ग्रुप में रजनी कौर मिसेज ऐलनाबाद तथा कमलेश सैनी बेस्ट परफॉर्मर चुनी गई। आयोजक संस्था की ओर से सभी अतिथियों और दोनो ग्रुपों की विजेताओं को ताज व शेशे पहनाकर तथा स्मृति चिह्न व नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मिसेज ऐलनाबाद प्रतियोगिता से पहले सुबह श्री श्याम बाबा का संकीर्तन व व्यापार मेले का आयोजन शुरू किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी निर्मल जिंदल तथा एनजीटी थ्रेसर के डायरेक्टर मक्खन सिंह व उनकी धर्मपत्नी बलजीत कौर थे।

मुख्यातिथि ने श्री श्याम बाबा की ज्योति प्रज्वलित करके भजन कीर्तन का शुभारंभ किया। आयोजक संस्था की ओर से उनके वरिष्ठ परिजनों ने सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यकम में श्री लखदातार मित्र मंडली की ओर से श्री श्याम बाबा का भजन कीर्तन किया गया।

संकीर्तन में श्री लखदातार मित्र मंडली के भजन गायक जेपी स्वामी, मंगत गुर्जर, हरीश पारीक व अन्य भजन गायको ने श्री श्याम प्रभु के एक से सुंदर एक भजन गाकर समा बांधा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने समाजसेवी निर्मल जिंदल ने रिबन काटकर व्यापार मेले का शुभारंभ किया। इस व्यापार मेले में कई स्थानीय दुकानदारों की स्टालें लगाई गई है जहां दिन भर महिलाओ ने अपनी खरीददारी की।


कार्यक्रम आयोजक दीपशिखा सरदाना, पार्षद इंदु कामरा व शिल्पी मोदी ने सफल आयोजन में लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में अमित सरदाना, विशाल कामरा, अमित मोदी, एनवीटी थ्रेशर ऐलनाबाद के डायरेक्टर मक्खन सिंह हंजरा, पूर्व पार्षद मोहन कामरा, पूर्व पार्षद सुषमा कामरा, सविता मित्तल, प्रो. शेरीन आर्य सहित अन्य कई गणमान्य महिलाएं भी उपस्थित थे।

Leave a Comment