Sirsa मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत : उपायुक्त शांतनु शर्मा
Inderjeet Adhikari, Sirsa: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगामी 21 नवंबर को सिरसा आएंगे। वे मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त शांतनु शर्मा ने सोमवार को भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि CM नायब सिंह सैनी 21 नवंबर को भूमि पूजन कर Medical College के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि करीब 22 एकड़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा।
उपायुक्त ने भूमि पूजन कार्यक्रम की सभी तैयारियों बारे अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण की जाए।
इस अवसर पर BJP जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज, पूर्व ओएसडी जगदीश चौपड़ा, यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, सतीश जग्गा सहित बीजेपी नेता उपस्थित थे।