Digital Arrest के नाम पर साइबर ठगी के 6 आरोपि दिल्ली से काबू

Inderjeet Adhikari, Sirsa: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित साइबर क्राइम पुलिस टीम सिरसा की एक विशेष टीम ने महत्वपूर्ण  सुचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की चतरगढ पट्टी निवासी एक महिला के साथ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करीब 90  हजार रुपए की साइबर ठगी करने के मामलें में 6 आरोपियों को दिल्ली से काबू कर लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आदित्या सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी लक्ष्मी नगर ईस्ट दिल्ली,पुनीत भारती पुत्र जगमोहन निवासी गणेश नगर ईस्ट दिल्ली,अरमान आलम पुत्र रुषतम अली निवासी मामेरा गली नंबर 7 सैक्टर 66 नोएडा उत्तर प्रदेश,दीपक पुत्र मिसरी निवासी गणेश नगर पाडंव नगर न्यू कॉम्पलैक्स शंकरपुरा न्यू दिल्ली,रिषिकेश पुत्र दीपनारायण निवासी निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली व फरमान अली पुत्र रुषतम अली निवासी सैक्टर 66 नोएडा उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर 15 हजार रुपए ठगी की राशि भी बरामद कर ली है । SP sirsa ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों  आदित्या सिंह,पुनीत भारती,दीपक,तथा रिषिकेश को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है,जबकि अरमान आलम तथा फरमान अली दो आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में चतरगढपट्टी निवासी राणो बाई पत्नी गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर बीती 27 नंबवर 2024 को cyber crime पुलिस स्टेशन सिरसा में साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी।

जानकारी के अनुसार बीती 22 नंबवर 2024 को पीड़िता के मोबाइन फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्एसएप्प के जरिए फेक कॉल कर बताया कि उसके भाई को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने अकाउंट नंबर भेजकर करीब 90 रुपए की ठगी कर ली।

पुलिस अधीक्षक ने मामले को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए cyber police station की एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन को आगाह करते हुए कहा कि digital arrest के नाम पर हो रही ठगी से सावधान व सतर्क रहें यदि उनके पास इस तरह की कोई कॉल आती है, तो तुरंत पुलिस को सुचित करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जाए ।

Leave a Comment