NDC में धांधली रूकवाने को खटखटाई CM Window

सिरसा नगर परिषद की धांधली को लेकर व्हीस्ल ब्लोअर ने उठाई आवाज

INderjeet Adhikari, Sirsa: सिरसा नगर परिषद की कारगुजारियों को लेकर पब्लिक का असंतोष बरकरार है। NDC में बरती जा रही कथित धांधली को लेकर जागरूक लोगों द्वारा सीएम विंडो खटखटाई जा रही है।

गुरूनानक नगर खैरपुर निवासी प्रवीण अग्रवाल द्वारा सीएम विंडो पर दाखिल की गई शिकायत में नगर परिषद की एनडीसी को लेकर आवाज उठाई है।

प्रवीण अग्रवाल द्वारा सीएम विंडो पर दाखिल की गई शिकायत में बताया कि सरकार द्वारा पोर्टल आमजन की सुविधा के लिए बनाया गया था। पोर्टल से कामकाज में पारदर्शिता आनी तय थी लेकिन नगर परिषद के कर्मचारियों की खराब नीयत की वजह से इसे बदनाम अधिक किया गया।

उन्होंने सिरसा नगर परिषद का हवाला देते हुए कहा कि एनडीसी के मामले में आज भी धांधलियां बरती जा रही है। व्हीस्ल ब्लोअर प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों नई प्रोपर्टी आईडी में रिहायशी एरिया को कृषि एरिया दर्शाकर विकास शुल्क की चोरी की जा रही है।

महकमे के कर्मचारी और अधिकारी विकास शुल्क की चोरी में चांदी कूट रहे है। उन्होंने बताया कि जो प्रोपर्टी अनअप्रूवड एरिया की होती है और बाऊंड्री लाइन से बाहर होती है। नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी दलालों से मिलकर उसकी भी NDC जारी कर देते है और इसकी एवज में मोटा नजराना वसूलते है।

CM Window Haryana पर दाखिल शिकायत में प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि जिस प्रोपर्टी पर विकास शुल्क देय होता है, महकमे के अधिकारी-कर्मचारी दलालों के माध्यम से विकास शुल्क को शून्य दर्शाकर मोटी रिश्वत बटोरते है। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्वतंत्र एजेंसी से सिरसा नगर परिषद द्वारा जारी एनडीसी की जांच करवाई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

प्रवीण अग्रवाल ने एनडीसी के मामले में बताया कि जिस प्रोपर्टी का कवर्ड एरिया बनता है, उसको भी सुविधा शुल्क लेकर शून्य दर्शा देते है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय परिसर में ही अधिकारियों की मिलीभगत से अनेक दुकानें संचालित की जा रही है।

कर्मचारी कुछ लोगों के साथ मिलकर यही सौदेबाजी तय करते है। उन्होंने सीएम से सिरसा नगर परिषद में जारी घपलेबाजी पर लगाम कसने की मांग की है।

Leave a Comment