Inderjeet Adhikari, Sirsa: दुर्घटना के बाद शासन-प्रशासन की ओर से अनेक प्रकार के दावे किए जाते है लेकिन हादसों को टालने के लिए पहले से इंतजाम नहीं किए जाते। आलम यह है कि दुर्घटना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की भी पालना नहीं की जाती।
सिरसा की अग्रसेन कालोनी निवासी व्हीस्ल ब्लोअर प्रो. करतार सिंह ने प्रदेशभर के फायर ब्रिगेड से आरटीआई में जुटाई जानकारी के बाद सीएम सहित अन्य आला अधिकारियों को पत्र लिखकर फायर सेफ्टी नार्मस की पालना करने की मांग की है।
उन्होंने झांसी अस्पताल में हुए अग्रिकांड का हवाला देते हुए आगजनी जैसी दुर्घटना से बचाव के लिए फायर सेफ्टी के उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा है। झांसी दुर्घटना में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।
प्रो. करतार सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रदेशभर के फायर ब्रिगेड से आरटीआई में जानकारी मांगी थी। अनेक जिलों से सूचना प्रदान नहीं की गई है, जिन जिलों से सूचना हासिल हुई है, उनमें चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि सरकारी महकमे ही Fire Safety Norms की पालना नहीं कर रहें।
RTI में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि अनेक जिलों में न तो लघु सचिवालय, न ही सिविल अस्पताल और सरकारी महकमों द्वारा फायर एनओसी हासिल की गई है। इन जिलों में प्राइवेट अस्पतालों व व्यवसायिक संस्थाओं अथवा सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों द्वारा फायर सेफ्टी नार्मस की पालना तक नहीं की जा रही।
ऐसे में झांसी जैसी आगजनी की वारदात की स्थिति में बचाव कैसे होगा। प्रो. करतार सिंह ने CM, मुख्य सचिव, गृह सचिव, DGP हरियाणा के अलावा सभी जिलों के उपायुक्तों से मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।