SP व DSP के नाम पर पांच लाख रुपये ठगने के आरोप में मामला दर्ज

Inderjeet Adhikari, Sirsa: नाथूसरी चौपटा पुलिस ने आदमपुर तहसील के गांव ढाणी मोहबबतपुर निवासी आत्माराम पुत्र नरसीराम की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आत्माराम ने बताया कि पानीपत में जेल वार्डन के रूप में तैनात है।

उसने बताया कि उसका बेटा वर्ष 2020 में दर्ज एक मामले में जेल में कैद है। उसका बेटा पवन बेकसूर है और उसकी बेगुनाही साबित करने के लिए वह दर-दर भटक रहा है। उसने बताया कि उसका साला छोटूराम गांव गुसाईआना में रहता है।

उसके पास सत्यवान पुत्र जय सिंह निवासी गांव बांसडा तहसील भादरा आया और बताया कि वह पवन को मामले से बाहर निकवा देगा। उसका एक जानकार कालूराम निवासी चाहरवाला है। उनकी एसपी व डीएसपी से अच्छी जानकारी है।

सत्यवान के कहने पर उसने पांच लाख रुपये का बंदोबस्त किया और चाहरवाला में कालूराम के घर पहुंचें। कालूराम की अनुपस्थिति में उसके पिता गोपाल को यह राशि दी।

सत्यवान ने कहा कि उनकी एसपी और डीएसपी से बातचीत हो चुकी है, पवन को केस से बाहर निकवा देंगे। बाद में वह टालमटोल करने लगा। आरोपियों ने एसपी व डीएसपी के नाम पर उसके साथ पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

मामले की शिकायत ADGP को की गई थी, जिसके बाद DSP मुख्यालय द्वारा मामले की जांच की गई और श्किायत के साथ बातचीत की रिकार्डिंग का भी अवलोकन किया गया।

डीएसपी मुख्यालय जगत सिंह ने मामले में चौपटा थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने सत्यवान व कालूराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Leave a Comment