टेलेंटिड युवाओं को सिरसा में ही वैदिका प्रोडेक्शन हाऊस उपलब्ध करवाएगा बेहतर मंच: बादल सोनी

Adhikari News, Sirsa:सीखने की कोई उम्र नहीं होती। 5 से 50 साल तक के प्रतिभागियों के टेलेंट को वैदिका प्रोडेक्शन हाऊस बाहर लाने का काम करेगा। सिरसा के युवाओं को अपना टेलेंट दिखाने के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

वैदिका प्रोडेक्शन हाऊस पर युवाओं को एक्टिंग से लेकर डांसिंग सहित सभी तरह के मंच उपलब्ध करवाए जाएंगे। यही नहीं प्रशिक्षण के साथ-साथ टेलेंटिड युवाओं को बड़े पर्दे पर भी लेकर जाया जाएगा।

यह बातें वैदिका प्रोडेक्शन हाऊस के संचालक बादल सोनी ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कही। सोनी ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि कुछ स्टूडियो संचालक युवाओं को पैसे ऐंठने के चक्कर में तरह-तरह के लालच देते हंै, लेकिन बदले में कुछ नहीं मिलता। यहां ऐसा कुछ नहीं होगा।

फिल्म इंडस्ट्री में बिना पोर्टफोलियो के आर्टिस्ट नहीं माना जाता, जिस पोर्टफोलियो के स्टूडियो संचालक लाखों रुपए वसूल करते हंै, उसे वैदिका प्रोडेक्शन हाऊस कम से कम राशि में उपलब्ध करवाएगा।

प्रशिक्षण के साथ-साथ काम भी उपलब्ध करवाया जाएगा। अगर कोई युवा गरीब परिवार से है और वो फीस नहीं दे पाता, बशर्ते उसमें टेलेंट है, तो वैदिका प्रोडेक्शन हाऊस उनके सपनों को पंख लगाने का काम करेगा।

एक्टिंग व डांसिंग क्षेत्र की अलग-अलग फीस ली जाएगी। सोनी ने बताया कि वैदिका प्रोडेक्शन की तीसरी ब्रांच सिरसा में खुली है, इससे पहले मुंबई व हैदराबाद में दो ब्रांचें हंै, जहां अब तक 250 से 300 कास्टिंग स्टार सफलता के मंच पर जा चुके हंै।

उन्होंने बताया कि गदर-2, पुष्पा -2 सहित आने वाली बड़ी फिल्में जाट, बदनाम की कास्टिंग वैदिका प्रोडेक्शन हाऊस ने ही की है। सोनी ने बताया कि यहां आने वाले युवाओं से सीखने के लिए नाममात्र फीस ली जाएगी।

युवाओं को बारीकि से चाहे वो डासिंग क्षेत्र हो, एक्टिंग क्षेत्र हो या अन्य कोई, सभी में पारंगत बनाकर बड़े पर्दे पर पहुंचाने का काम वैदिका प्रोडेक्शन हाऊस करेगा।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वैदिका प्रोडेक्शन हाऊस पर आकर दौरा कर सकता है और हर क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकता है। इस मौके पर उनके पिता गुलशन कुमार भी साथ मौजूद थे।

Leave a Comment