Adhikari News, Sirsa: श्री युवक साहित्य सदन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को स्वर संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि गुरजीत सिंह मान ने दीप प्रज्ज्वलित किया एवं अध्यक्ष आसन पर आसीन रंगमंच के अंतराष्ट्रीय कलाकार संजीव शाद ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण किया।
सरस्वती वंदना से आरंभ होकर संगीत की यह यात्रा सूफी कव्वाली तक पहुंच कर संपन्न हुई। लगभग तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में राज वर्मा के निर्देशन में चल रही रियाज एकेडमी की युवा संगीत प्रतिभाओं ने एक से बढक़र एक शानदार प्रस्तुति दी और सभागार बार-बार तालियों एवं वाह-वाह से गूंजता रहा। मंच संचालन लाज पुष्प ने किया।
उपप्रधान सुभाष शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रधान प्रवीण बागला ने सदन की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सदन साहित्य एवं संगीत के संवर्धन में हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने राज वर्मा का विशेष रूप से आभार जताया कि उनके सहयोग से ऐसे शानदार आयोजन सफल होते हैं।
मुख्य अतिथि गुरजीत मान ने सदन की गतिविधियों की सराहना की, जबकि अध्यक्षता करते हुए संजीव शाद ने कहा कि वर्तमान गीतों की भाषा एवं विषय समाज के लिए चिंताजनक है।
पहली प्रस्तुति कशिश खट्टर ने राग मधुवंती में पेश की जिसके साथ तबले पर संगत करते हुए लवप्रीत ने एक तालए तीन ताल का लाजवाब प्रदर्शन किया। फिर मंच संभाला गायत्री चौटाला ने और अगर मुझसे मोहब्बत है गज़़ल पेश करते हुए अपने सुरों के उतार-चढ़ाव पर जबरदस्त पकड़ का प्रदर्शन किया। हैप्पी रानियां के सूफी पंजाबी कलाम ने कार्यक्रम को नयी ऊंचाई प्रदान की।
रिंकू चौटाला की दमदार आवाज ने श्रोताओं को बांध कर रख दिया। स्नेह सोनी व वकील कंबोज के गीतों पर श्रोता देर तक झूमते रहे। दुर्गा कंवर के राजस्थानी गीत हंजला मारु के माध्यम से पूरे राजस्थानी लोक शैली के साक्षात दर्शन हुए।
डा. राधेश्याम शर्मा ने, ओ दुनिया के रखवाले पेश किया तो वाह वाह से सभागार लबालब भर गया। डा. आर एम अरोड़ा व डा. प्रवीण तोमर द्वारा प्रस्तुत गीतों ने अलग छाप छोड़ी।
इस दौरान गुरजीत मान एवं संजीव शाद को समाज के प्रति उनकी सेवाओं को रेखांकित करते हुए प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि डा. प्रवीण तोमर को मोमेंटो व शॉल देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कोषाध्यक्ष अमित गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधान प्रवीण बागला, रेणुका प्रवीण, डा. शील कोशिक, अमित गोयल, डा. वेद बैनीवाल, हर भगवान चावला, प्रो. रूप देवगुण, राजकुमार निजात, डा. जीएस सोमानी, प्रमोद मोहन गौतम, सुरेन्द्र जैन, प्रोमिला शर्मा, रजनी फुटेला, मंजू शर्मा, भारत शर्मा, सुभाष वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।