जर्मनी भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी करने का आरोपी सिरसा पुलिस के हत्थे चढ़ा

Adhikari News, Sirsa: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित स्पेशल टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के चार युवकों को वर्क वीजा के आधार पर जर्मनी भेजने के नाम पर 29 लाख 73 हजार रुए की ठगी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान सुदेश कुमार पुत्र राजपाल निवासी गांव फरमाई कलां जिला सिरसा के रुप में हुई है।

Vikrant Bhushan IPS (SP Sirsa)

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक सुदेश को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा तथा रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी तथा उसके अन्य साथियों के पते ठिकान मालूम किए जाएगें।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस संबंध में पवन कुमार पुत्र जय नारायण निवासी दड़बा कलां की शिकायत पर नाथूसरी चौपटा थाना में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। उन्होंन बताया कि जांच के दौरान नाथूसरी चौपटा थाना की पुलिस टीम ने एक आरोपी सुदेश को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पीड़ित युवकों को जर्मनी न भेज कर आर्मेनिया तथा दुबई भेज कर उनके साथ ठगी की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है तथा जो भी व्यक्ति इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी आहवान किया है कि स्टडी व वर्क वीजा का पत्राचार करते समय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटर संचालकों से ही संपर्क करें तथा इस दिशा में पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

Leave a Comment