Adhikari News, Sirsa:आगामी 24 दिसंबर को गांव फूलकां में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इस दौरान वे गांव के महाराजा सूरजमल पार्क में स्थापित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर भारतीय जाट विकास मंच की बैठक जाट धर्मशाला में आयोजित हुई।
इसमें भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, वेद फुलां व पीएस बराड़ विशेष रूप से उपस्थित हुए और आयोजकों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष चर्चा की गई।
आयोजन कमेटी का नेतृत्व कर रहे डॉ. राजेंद्र कड़वासरा ने बताया कि महाराजा सूरजमल के बलिदान पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आने से हमारी टीम के हौसले बढ़ेंगे और आने वाले समय में समाज हित में और बेहतर कार्य कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में न केवल जाट समाज के लोग भाग लेंगे बल्कि सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए 36 बिरादरी के लोग शामिल होंगे।