Adhikari News, Sirsa:सेवानिवृत्ति रेल कर्मचारी सेवा संघ सिरसा की मासिक बैठक श्री बिश्नोई मंदिर सिरसा में हुई और पेंशनर डे मनाया गया। इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्ति रेल कर्मचारी सेवा संघ सिरसा प्रधान कृपाल सिंह ने की जिसमें संरक्षक ओपी बिश्नोई ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
सभा में कृपाल सिंह प्रधान ने सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी साथियों से वर्ष 2025 में जो रेलवे पास की सुविधा रेलवे के द्वारा दी जाती है उनके फार्मो को भरवाया गया तथा अन्य आने वाली समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई।
सचिव यशपाल भारद्वाज द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिसंबर हम सभी लोगों के लिए विशेष पर्व की तरह है जिस दिन हमें पेंशन का अधिकार मिला। पेंशन न तो कोई उपहार है न हीं नियोक्ता की इच्छा पर निर्भर रहने वाली कृपा है न हीं यह कोई अनुग्रह राशि है।
यह पूर्व में की गई हमारी सेवाओं के लिए भुगतान है यह एक सामाजिक कल्याण उपाय है जो उन लोगों को सामाजिक आर्थिक न्याय प्रदान करता है जिन्होंने अपने जीवन के सुनहरे दिनों में नियोक्ता के लिए इस आश्वासन पर लगातार काम किया कि बुढ़ापे में उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा।
यह फैसला स्वर्गीय न्यायमूर्ति वाई,वी, चंद्रचूड़ द्वारा दिया गया जो की ऐतिहासिक फैसला था। संरक्षक ओपी बिश्नोई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशन देने का जो निर्णय दिया गया है, यह अभूतपूर्व है।
सभा में ओपी बिश्नोई को सेवानिवृत्ति रेल कर्मचारी सेवा संघ द्वारा शोल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। सभा में सुदेश कुमार, कौशल सिंह, कृष्ण कुमार, हरवंश माडु, खेम सिंह, राजकुमार, बाबूलाल, अशोक सोनी, कुलभूषण शर्मा, हरि सिंह, जय ईश्वर सोनी, मनोहर सिंह, बाबूलाल, राजकुमार, बहादुर सिंह, जगदीश चंद्र तथा सुभाष उपस्थित हुए।