ABVP ने महारानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप मनाया


Adhikari News, Sirsa: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिरसा इकाई द्वारा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (CDLU Sirsa) में रानी लक्ष्मीबाई जयंती स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया तथा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से अभाविप हरियाणा के राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक विकास कायत एवं मुख्य अतिथि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय कुलसचिव डा. राजेश बांसल, विभाग छात्रा प्रमुख दिशा चावला, जिला प्रमुख एवं प्रांत प्रमुख एसएफएस संदीप कुमार देशप्रेमी, नगर अध्यक्ष मनजीत लाखलान, जिला संयोजक संजीव कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता पुरूषोत्तम, मोहित वर्मा, संजय, प्रदीप, सुरेन्द्र, सुमित, नवजिंद्र, रविना, प्रमांशु, ‌विमर्श, दिनेश, साहिल न्योल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी अतिथि गणों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन संजीव कुमार जिला संयोजक ने किया।

कार्यक्रम में कुलसचिव डा. राजेश बंसल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को महारानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस एवं बलिदान पर प्रकाश डालते हुए आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ  खड़े होने का आह्वान किया तथा समाज में फैल रहे नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए जनजागरण करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है, उसके सर पर भावी भारत के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में योगदान की जिम्मेदारी भी है, इसलिए भारत के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर रानी लक्ष्मीबाई की तरह मातृभूमि की सेवा में एक सुसंकृत, कर्मठ, सक्षम, योग्य नागरिक बन कर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हित एवं राष्ट्र पुनर्निर्माण में 24 गुणा 7 दिन काम करने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन ABVP का योगदान अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक विकास कायत ने अपने संबोधन में महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी हमारे लिए उसी प्रकार से है जैसे कि खजूर के पेड़ के फल का स्वाद आने वाली पीढ़ी चखती है, उसी प्रकार से महारानी लक्ष्मीबाई ने भी अपनी कुर्बानी से आने वाली पीढ़ी के लिए आजादी का मार्ग प्रशस्त कर स्वतंत्रता की मशाल जलाई थी।

गौरवशाली अतीत के साथ-साथ वर्तमान समय में भी हर क्षेत्र में महिलाओं के योगदान ने भी यह सिद्ध किया है कि उनकी सक्रिय भागीदारी समग्र विकास में कितनी महत्वपूर्ण है। पिछड़े और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को शिक्षित करने, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए विकास कायत ने सभी से यथासंभव अपने योगदान का आह्वान किया।

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला प्रमुख संदीप देशप्रेमी ने एबीवीपी के इतिहास विकास पर विस्तृत जानकारी देते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा समाज उत्थान एवं राष्ट्र पुनर्निर्माण में दिए जा रहे योगदान के गौरवशाली इतिहास एवं भारतीय संस्कृति प्रेरणादायक अतित से प्रेरणा लेकर और अधिक उत्साह और सक्रियता से ईश्वरीय कार्य को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ  महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन की साहस, संघर्ष और बलिदान की गाथा देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। इसके अतिरिक्त जिला भर में एबीवीपी द्वारा विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

राजकीय महाविद्यालय, सिरसा में संगोष्ठी, राजकीय ITI नाथूसरी चौपटा में संगोष्ठी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामल में निबंध प्रतियोगिता एवं छात्र उद्घोष यात्रा, खंड कालांवाली तारूआना में पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Leave a Comment