कनाडा में उच्च शिक्षा का झांसा देकर लाखों ठगने का आरोप

Adhikari News, Sirsa: डिंग पुलिस ने डिंग रोड निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह की शिकायत पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अपनी शिकायत में गुरप्रीत ने बताया कि उसके पिता पाठी का कार्य करते थे। उनके घर में गांव अलीसदर निवासी रंजीत पुत्र जसपाल सिंह का आना-जाना था। रंजीत ने उन्हें बताया कि पूनम व उसके पति गुरप्रीत निवासी गांव संसारपुर जिला जालंधर ने विदेश भेजने का दफ्तर खोल रखा है।

बताया कि उसकी बहन अर्शदीप कौर को कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए भेज देंगे। रंजीत की बातों पर विश्वास करके उन्होंने अर्शदीप कौर के सभी दस्तावेज और पैसे सौंप दिए। कुछ दिनों बाद रंजीत ने बताया कि अर्शदीप की फाइल कनाडा से वापस आ गई है।

आपके द्वारा दी गई 379000 रूपये की राशि उनके खाते में आ गई है और 95 हजार रुपये उनके पास जमा है, जिसे वे जल्द ही उसे लौटा देंगे। इसी दौरान उसके पिता की मौत हो गई।

आरोपियों ने मार्च 2024 में उन्हें एक लाख रुपये लौटा दिए और 289000 रुपये की राशि 30 जून 2024 तक लौटाने को लेकर एक शपथ पत्र दिया। निर्धारित समयावधि बीतने पर उसने पूनम, गुरप्रीत व रंजीत से संपर्क साधा और अपने पैसों का तकाजा किया, जिस पर आरोपियों ने उसके खाते में 50 हजार रुपये जमा करवा दिए और बकाया राशि देने से इंकार कर दिया।

आरोपियों ने उच्च शिक्षा का झांसा देकर उनके साथ 3 लाख 24 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। डिंग पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment