Adhikari News, Chandigarh:हरियाणा के कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा सोमवार को सेक्टर 17 में 52.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस उपलक्ष्य में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल और पूर्व महापौर मदन चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि CM नायब सिंह सैनी ने कुछ माह पहले पंचकूला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया था। अब सोमवार को भूमि पूजन के साथ इसका निर्माण शुरू कराया जाएगा।
ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के लिए सेक्टर-17 में करीब जगह चिन्हित की गई है। इसका निर्माण कार्य दिव्य नगर योजना के तहत होगा और 18 माह के भीतर पूरा किया जाएगा। इसका डिजाइन कुरुक्षेत्र के आर्किटेक्ट से तैयार कराया गया है। ओपन एयर थिएटर की एंट्रेंस और बैक साइड में पार्किंग होगी जिसकी 300 कार पार्किंग की क्षमता होगी।
इंडोर कार्यक्रमों के लिए स्टेज व सामने एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही वीआईपी, कांफ्रेंस व अन्य रूम भी होंगे। इसके अलावा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम में ग्रीनरी सहित सीसीटीवी कैमरे होंगे। इंडोर कार्यक्रमों के लिए हॉल व सभी कमरे वातानुकूल होंगे।
ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम न होने से अभी जिले में मंडियों व स्टेडियमों के अलावा खुले में, शिक्षण संस्थानों, धर्मशालाओं, निजी पैलेसों व होटलों में सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं। सरकारी स्तर पर ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम बनने से निर्धारित शुल्क पर सामाजिक सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे।