कपास फसल में कीट व गुलाबी सुंडी प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन 

अतिरिक्त प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने किया कार्यशाला का उद्घाटन
 

 

 

adhikarinews,sirsa: कृषि विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव सुधीर राजपाल व कृषि विभाग के निदेशक नरहरी बांगड़ द्वारा जिला सिरसा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिला में कृषि विभाग व सीआईसीआर के सौजन्य से कपास फसल की कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस कार्यशाला में वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को कपास की नवीनतम जानकारी प्रदान की गई। किसानों को समेकित कीट प्रबंधन व गुलाबी सुंडी प्रबंधन बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
 


कार्यशाला में शक्तिमान यंत्र कंपनी द्वारा कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी व डेमो उपस्थित किसानों को दिखाया गया, जिसमें कॉटन सरेंडर व कपास पीकर कृषि यंत्र चलाकर किसानों को दिखाया व उसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया गया।

इस कार्यशाला में उपस्थित किसानों द्वारा उत्तम क्वालिटी के बीज, उच्च गुणवत्ता वाले कीटनाशक व खाद की उपलब्धता बारे कई समस्याएं रखी गई, कृषि वैज्ञानिकों से उनका समाधान भी किया।

कार्यशाला में संयुक्त निदेशक डा. रामप्रताप सिहाग, उप निदेशक डा. राजेश सिहाग, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डा. विजेंद्र चौहान, उपमंडल कृषि अधिकारी डा. सतवीर, सीआईसीआर सिरसा से वैज्ञानिक डा. ऋषि, डा. अमनप्रीत, तकनीकी सहायक डा. जोगेंद्र राणा व विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों सहित किसान मौजूद रहे।