प्राचीन श्री श्याम मंदिर में देव उठनी एकादशी पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया

श्री लखदातार उत्सव समिति के कार्यकताओं ने पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया
 


adhikarinews,sirsa: सिरसा के नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में चल रहे वार्षिक कार्तिक उत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन देव उठनी एकादशी पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम प्रात: 5 बजे मुल्तानी कालोनी स्थित श्री शिव मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई, जो भजन कीर्तन करते हुए सात बजे श्री श्याम मंदिर पहुंची।

यहां जन्मोत्सव प्रथम आरती व मंगलाचरण के साथ बाबा को समर्पित विशेष कीर्तन किया गया। इस दौरान सिरसा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से चली निशान ध्वजा यात्राएं मंदिर पहुंचने लगी, जिनमें शामिल श्रद्धालुओं का श्रीलखदातार उत्सव समिति के कार्यकताओं ने पुष्प वर्षा के साथ अभिनंदन किया।

प्रात: 10 बजे ड्राई फ्रूट श्रृंगार आरती एवं पावन दर्शन के दौरान नटराज आर्ट गु्रप द्वारा श्री राधा कृष्ण महारास की शानदार प्रस्तुति दी गई। मध्यान्ह आरती के बाद विशेष मोदक भोग लगाया गया और मीडिया कर्मियों ने चौकी पूजन एवं ठाकुर जी को इत्र समर्पित किया।

दिनभर चले आयोजनों में दिल्ली से आए कपिल गर्ग, मनोज बंसल ने विशेष पूजा अर्चना करते हुए मंगल कामना की। इस अवसर पर तेजपाल शर्मा, विकास कोचरी, नवीन गोयल, राजेश बांसल, राजेश सिंगला, अनिल गाबा, अशवनी बांसल, पंडित प्रिंस शर्माए पंडित राहुल शर्मा, अनिल गोयल, दीपक गुप्ता, मनीष सोनी, हेमन्त साहुवाला, प्रदीप ढाका, रवि शर्मा, रूपेश मरदा, अनिल सोलंकी, जितेश बांसल, कपिल शर्मा, रजत जिंदल, रिश्वभ गोयल, गौतम गोयल, कपिल बरासरी, रवि मिमानी, अमित बंसल, पंकज शर्मा, दीपक मोंगा, अतुल शर्मा इत्यादी उपस्थित थे।