Adhikari News, Sirsa: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आगाह करते हुए कहा है कि आधुनिकता के इस युग में साइबर अपराधियों ने भी समय के साथ साथ अपने काम करने के तरीकों में भी बदलाव कर कर लिया है ।
उन्होंने कहा कि आज के युग में युवाओं में शेयर मार्किट में पैसे लगाने का करेज काफी बढता जा रहा है । युवा कम समय में शेयर मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीद कर मुनाफा कमाने के चक्कर में रहते है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर स्कूल,कॉलेजों,शैक्षणिक संस्थाओं तथा आमनज को शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि मोबाइल फोन कॉल, SMS, व्हाट्सएप कॉल, टेलिग्राम एप्प पर आए संदिग्ध Link या अन्य सोशल मिडिया साइट पर आए किसी भी प्रकार के लुभावने ऑफर पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें। उन्होंन कहा की यदि आपने गलती से भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक कर दिया तो आपके जीवन भर की पूंजी पलक झपकते ही गायब हो जाएगी और आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाएगें।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया के जरिए निवेशकों को Share market में निवेश पर अधिक लाभ देने का लालच देकर demate अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म भरने व प्रोसेसिंग फीस जमा करवाने के लिए दबाव बनाते है और जब व्यक्ति एक बार इनके चुंगल में फस जाता है तो फिर इनके बिछाए जाल में लगातार धंसता चला जाता है।
निवेशक इन जालसाजों के खाते में निवेश का पैसा जमा कराता रहता है और ग्राहक को नकली ग्राफ का उपयोग करके उसके द्वारा खरीदे गए शेयरों को बढा चढा कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिखाते रहते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जब पीडित व्यक्ति अपनी निवेश की गई राशि को वापिस देने का अनुरोध करता है तो साइबर अपराधी अपनी गलत पहचान बताकर या तो अपना अकाउंट बंद कर देते है या अकांउट ब्लॉक कर देते है,और पीड़ित व्यक्ति अपने आप को ठगा महसूस करता है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस प्रकार के जालसाजों से बचने के लिए निवेशक SEBI द्वारा पंजीकृत सलाहकार से ही निवेश की सलाह ले। किसी भी अनजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार की कॉल, एसएमएस या लिंक के जरिए वित्तीय लेनदेन किसी भी सूरत में नहीं करें।
किसी भी शेयर बाजार से संबंधित धोखाधड़ी की रिपोर्ट डीमेट/डिपोजिट्री फ्रॉड श्रेणी के अंतर्गत सेबी के निवेश शिकायत सेल या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं ।
विशेष सावधानी
1 एप्प और वेबसाइट के माध्यम से निवेश करते समय,जांच ले कि वे असली है या नकली ।
2 असली शेयर निवेश एप्प सेवी द्वारा लाईंसेस प्राप्त है । NBFC & RBI द्वारा लाईसेंस प्राप्त है ।
3 एसी apk फाइलें डाउनलोड न करें जो आधिकारिक एप्प स्टोर में सूचीद्ध न हो
4 ऐसे message पर विश्वास न करें जो उच्च रिटर्न देने का वादा करता है ।
5 अपना पासवर्ड और OTP किसी को न बताएं अथवा साझा न करें ।
6 Password नियमित रुप से बदलता रहना चाहिए।