Adhikari News, Sirsa: ऐलनाबाद पुलिस ने राजस्थान के गांव चाइया निवासी सुखवीर पुत्र दौलतराम की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर उसकी पिकअप छीन ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में सुखवीर ने बताया कि उसने अपने मामा गजानंद पुत्र होशियारी लाल निवासी नोहर के साथ मिलकर एक पिकअप गाड़ी 28 अक्टूबर 2024 को सिरसा से खरीदी थी।
इस गाड़ी पर उन्होंने सुरेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चिलकनी डाब को बतौर ड्राइवर नियुक्त किया हुआ है। पिकअप गाड़ी को सब्जी ढोने के काम पर लगा रखा है।
सुखवीर ने बताया कि 27 नवंबर की रात्रि 8 बजे उसके ड्राइवर सुरेश का फोन आया कि वह गांव चिलकनी डाब से ऐलनाबाद की ओर आ रहा था कि रास्ते में बाइक सवार तीन लोगों ने उससे पिकअप छीन ले गए है।
उसके बाद से उसके ड्राइवर सुरेश कुमार का फोन बंद आ रहा है और न ही उन्हें ड्राइवर ही मिला। ऐलनाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।