श्री साईं इंस्टीच्यूट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

Adhikari News, Sirsa: शहर सिरसा पुलिस ने रानियां स्थित कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बंता सिंह भोला की शिकायत पर श्री साईं इंस्टीच्यूट के संचालक सीताराम बोला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 336(3), 338, 340 के तहत मामला दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि सीएम फ्लाइंग की टीम ने वीरवार को द्वारकापुरी स्थित श्री साईं इंस्टीच्यूट पर औचक छापेमारी की थी। यहां जांच सुबह से देर सायं तक चली।

इस दौरान जांच टीम ने मौके से विभिन्न विवि की फर्जी डिग्रियां व दस्तावेज बरामद किए। अनेक मोहरे भी जब्त की थी। जांच में युवाओं से पैसे लेकर फर्जी डिग्री व सर्टिफिकेट तैयार करके देना पाया गया।

फर्जी डिग्री लेने वालों पर भी हो कार्रवाई

फर्जी सर्टिफिकेट और डिग्री लेकर उच्च शिक्षा अथवा नौकरी करने और प्रमोशन में इस्तेमाल करने वालों को चिह्नित किए जाने की आवश्यकता है। साईं इंस्टीच्यूट का रिकार्ड खंगाल कर फर्जी डिग्री लेने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि बगैर पढ़े-लिखे और केवल पैसे के बल पर डिग्री लेकर योग्य युवाओं को पछाडऩे वाले मुन्नाभाईयों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहिए।

Leave a Comment