Adhikari News, Delhi:6वीं आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौता (AITIGA)संयुक्त समिति और एआईटीआईजीए की समीक्षा पर चर्चा के लिए संबंधित बैठकें 15 से 22 नवंबर 2024 तक वाणिज्य भवन नई दिल्ली में आयोजित की गईं। एआईटीआईजीए संयुक्त समिति की 21 से 22 नवंबर 2024 तक 2 दिन की बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल और मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग मंत्रालय की उप महासचिव (व्यापार) सुश्री मस्तूरा अहमद मुस्तफा ने की। सभी 10 आसियान देशों ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के प्रमुख और प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। एआईटीआईजीए संयुक्त समिति के अंतर्गत 8 उप-समितियाँ हैं, जो बाज़ार पहुँच, उत्पत्ति के नियम, एस पी एस उपाय, मानक और तकनीकी विनियमन, सीमा शुल्क प्रक्रिया, आर्थिक और तकनीकी सहयोग, व्यापार उपाय और कानूनी और संस्थागत प्रावधानों से संबंधित पहलुओं पर बातचीत करती हैं। वार्ता के दौरान सभी 8 उप-समितियों की बैठक हुई। इनमें से 5 उप-समितियाँ 6वीं एआईटीआईजीए संयुक्त समिति की बैठक के दौरान मौजूद रहीं। एआईटीआईजीए समीक्षा वार्ता के इस दौर से पहले दो उच्च स्तरीय बैठकें वियनतियाने लाओस में हुई थीं। सितंबर 2024 में 21वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों की बैठक और अक्टूबर 2024 में 21वीं आसियान-भारत शिखर बैठक । … Read more