CDLU के विद्यार्थियों ने किया सेवा भारती केन्द्र का शैक्षणिक भ्रमण

Adhikari News, Sirsa: चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय (CDLU) सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने मोहता मार्किट स्थित सेवा भारती केन्द्र का शैक्षणिक भ्रमण किया और सामाज हित से जुडे हुए विभिन्न कार्यो तथा कार्याप्रणाली का अवलोकन किया।


इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित सांगवान ने कहा कि विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा द्वारा वृतचि़त्र और रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।


इस प्रतियोगिता के लिए वृतचि़त्र. और रील भेजने के लिए अन्तिम  तिथि 30 नवम्बर है। जिसमें हरियाणा के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय भाग लेंगें। प्रतियोगिता का विषय SEWA BHARTI के सेवा कार्याे और सामाजिक योगदान पर आधारित है।

इसी उदेश्य से विद्यार्थियों का सेवा केन्द्र का भ्रमण करवाया गया। और इस दल की अगुवाई विभाग तथा USGS के प्राध्यापकों द्वारा की गई।


उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से दक्ष करने के उदेश्य से और विकास संचार , इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा  सोशल वर्क की गतिविधियों बारे उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के दिशानिर्देशन में इस भ्रमण का आयोजन किया गया।  इस भ्रमण मे विभाग के एमए, पीएचडी तथा यूएसजीएस के बीए मॉस कम्यूनिकेशन के विद्यार्थी शामिल थे।


सेवा भारती विभिन्न केन्द्रो तथा इसके अन्दर चलने वाले सेवा कार्याे की जानकारी केन्द्र के पदाधिकारियों द्वारा दी गई । जिसके तहत बताया गया कि केन्द्र के अन्दर कोचिंग सेन्टर, सिलाई सेन्टर, फिजियोथेरेपी सेन्टर आदि संचालित है।

उन्होने बताया कि सेवा भारती के ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा भारती का मुख्य उदेश्य शिक्षा संस्कार, सामाजिक जागरूकता एवं स्वरोजगार के बारे में चेतना विकसित करना है।

इस अवसर पर विभाग के प्रो. सेवा सिंह बाजवा, डॉ. रविन्द्र, डॉ. विकास, डॉ. टिम्सी मेहता सहित जिला प्रचार प्रमुख पवीकान्त मितल, जिला अध्यक्ष सेवा भारती सिरसा सीबी कौशिक,  यतिन त्रिखा, कुलभूषण व नीतू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment