सर्दी में भी अघोषित कट झेल रही चत्तरगढ़पट्टी

Inderjeet Adhikari, Sirsa: DHBVN सिरसा के अधिकारियों की ओर से बेहतरीन सेवाओं के दावे किए जाते है लेकिन धरातल पर सेवाएं किसी से छिपी नहीं है। विद्युत निगम द्वारा गर्मियों में तो ओवरलोड के बहाने लगाकर बिजली कट लगाए ही जाते थे, सर्दियों में भी निगम द्वारा कई-कई घंटों के कट लगाए जा रहे है।

निगम द्वारा सामान्यतया बिजली घर अथवा ट्रांसफार्मर पर कार्य की वजह से कट लगाए जाने की पूर्व में सूचना दी जाती है लेकिन शनिवार को चत्तरगढ़पट्टी एरिया में बिना किसी सूचना के सुबह 9 बजे से बिजली कट लगा दिया गया।

निगम ने किस कार्य से बिजली काटी, कितनी देर के लिए काटी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। अघोषित कट लगाए जाने की वजह से लोगों की दिनचर्या गड़बड़ा गई।

लोगों को पीने के पानी से भी जूझना पड़ा क्योंकि इस एरिया में पानी की सप्लाई सुबह 9 बजे के आसपास होती है। इसके अलावा आटा चक्कियों पर आटा पिसाई से रह गया।

बिजली पर आधारित छोटे काम धंधे भी ठप होकर रह गए। फोन करने पर बिजली सुविधा केंद्र से यह बताया गया कि शाम 5 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होगी।

Leave a Comment