मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगभग 1200 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का करेंगे भूमि पूजन


Inderjeet Adhikari, Sirsa: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीरवार को सिरसा के संत सरसाई नाथ जी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी करेंगे।


उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह 21 नवंबर को सिरसा पहुंचेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रात: 10 बजे स्थानीय मिनी बाइपास रोड़ के नजदीक बनने चिन्हित भूमि पर लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत सरसाई नाथ जी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि पूजन करेंगे।

उन्होंने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भूमि पूजन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आमजन को संबोधित भी करेंगे।

Leave a Comment