समाधान शिविरों का फायदा उठाएं नागरिक : सीईओ जिला परिषद

Adhikari News, Sirsa: हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला परिषद के CEO डा. सुभाष चंद्र ने आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निवारण के निर्देश दिए। शिविर में 13 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। उन्होंने अपील की कि नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

उन्होंने बताया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। समाधान शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है, जबकि कुछ अन्य का संबंधित विभागों द्वारा निर्धारित समय सीमा में समाधान किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और शिकायतकर्ताओं को समाधान होने पर जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि जिले में उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक शिविर का आयोजन हो रहा है।

Leave a Comment