Adhikari News,Sirsa: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने बेगू रोड पर सांड के कारण हादसे का शिकार हुए युवक की मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस हादसे के लिए नगर परिषद अधिकारियों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
राजकुमार शर्मा ने कहा कि नग परिषद अधिकारियों को शायद इस हादसे से कोई फर्क न पड़े, लेकिन जिस घर का चिराग बुझा है, उन मां-बाप पर क्या गुजर रही है, ये वही जानते हंै। शर्मा ने कहा कि आवारा पशुओं की भरमार से लगातार हादसे हो रहे हंै, लेकिन प्रशासन व नगर परिषद मूक दर्शक बनकर बैठे हैं।
एक दिन के लिए पशु पकड़ो अभियान चलाकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम नप अधिकारी कर रहे हंै। इससे पूर्व भी सिटी थाना रोड पर एक महिला चिकित्सक की खड्ढों में स्कूटी गिरने से हादसे में मौत हो गई थी, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रशासन व नगर परिषद द्वारा की जा रही लगातार अनदेखी का आमजन को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। शर्मा नेकहा कि नगर परिषद में शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपए की राशि आई है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी बजाय इस राशि को विकास कार्यों में खर्च करने के खुर्द-बुर्द करने में लगे हुए हंै।
जनता के खून पसीने की कमाई को अधिकारियों व ठेकेदारों द्वारा मिलकर हजम किया जा रहा है। जनता समस्याओं से लगातार परेशानी झेल रही है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
शर्मा ने कहा कि सरकार सुशासन का दावा कर रही है, लेकिन यहां कोई समस्या सुनने वाला ही नहीं है, जिससे सरकार का ये दावा खोखला साबित हो रहा है। नप अधिकारी कागजों में काम दिखाकर अपने वारे-न्यारे कर रहे हैं।
शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है, जगह-जगह सीवरेज जाम पड़े हंै, सीवरेज के ढक्कन खुले व टूटे पड़े हंै, लेकिन अधिकारी हंै कि हादसे के बिना मानते ही नहीं है। शहर में डेंगू का प्रकोप बड़े स्तर पर फैला हुआ है, लेकिन बावजूद इसके शहर में फोगिंग नहीं करवाई जा रही।