भक्त नामदेव जी ने सभी के भले के लिए काम किया था: कुमारी सैलजा

Adhikari News, Kalanwali: भगत नामदेव जी की 754वीं जयंती के अवसर पर सुखचैन रोड कालांवाली स्थित भगत नामदेव धर्मशाला में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खुले पंडाल में श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया और कीर्तन दरबार सजाया गया।

इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचीं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने भगत नामदेव धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। 

कुमारी सैलजा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के समय संतों ने सेवा कर समाज को एकत्रित करने का काम किया था। भक्त नामदेव ने सभी के भले के लिए काम किया था और उन्हें एकत्रित करने की सेवा की थी। आज के समय लोग राजनीति में आकर जनता की सेवा करने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनके बुजुर्गों ने पहले इस क्षेत्र की सेवा कर क्षेत्र का विकास करवाने का काम किया और अब लोगों ने उनको सेवा करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा जो शहर के सभी वर्गों के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। इससे सभी समाज के लोग एकजूट होते हैं। 

इस मौके पर कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब तिलोकेवाला के मुख्य सेवादार बाबा गुरमीत सिंह, सोहन सिंह सरपंच थराज और क्षेत्र की कई राजनीतिक और धार्मिक हस्तियां शामिल हुईं।

इस अवसर पर पढ़ाई और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और समाज में अच्छा कार्य करने वाली शख्सियतों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भगत नामदेव सभा के संरक्षक मास्टर सुखदर्शन सिंह, भोला सिंह, डॉ. दर्शन सिंह, जीपी रतन, एडवोकेट हरप्रीत सिंह औलख सहित सभा के पदाधिकारी व सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Comment