Adhikari News, Sirsa: बैसाखी पर्व के अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों में जाने के इच्छुक श्रद्धालु अपना आवेदन उपायुक्त कार्यालय में 24 दिसंबर 2024 तक जमा करवा सकते हैं।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि अप्रैल 2025 में बैसाखी के अवसर पर पर्व में हिस्सा लेने के हेतु पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारों में जाने के इच्छुक तीर्थ यात्रियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिले के इच्छुक श्रद्धालु 24 दिसंबर तक अपना आवेदन पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र व वैध पासपोर्ट की प्रति सहित) उपायुक्त कार्यालय की पीएलए शाखा कमरा नंबर 31 में प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।