Inderjeet Adhikari, Sirsa: सिरसा में अवैध कालोनियों की भरमार के बाद कुंभकर्णी नींद से जागे DTP विभाग ने CM नायब सिंह सैनी के सिरसा आगमन से ठीक एक दिन पहले अवैध कालोनी पर जेसीबी चलाने की कार्रवाई की।
विभाग की टीम ने लार्ड शिवा कालेज रोड पर शमशाबादपट्टी रकबे पर कार्रवाई की। यहां पर करीब ढाई एकड़ जमीन पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी।
विभाग की टीम की ओर से पुलिस फोर्स की मांग की गई थी। जिला प्रशासन की ओर से रोडी डिविजन के एक्सईएन मंदीप बैनीवाल को बतौर ड्यूटी मेजिस्ट्रेट नियुक्त किया था।
विभागीय टीम ने बिना किसी विरोध के यहां मिट्टी डालकर बनाई गई कच्ची सड़क को जेसीबी की मदद से उधेड़ दिया। वर्णनीय है कि सिरसा में डीटीपी विभाग की कथित मिलीभगत से हर ओर अवैध कालोनियां विकसित हो रही है।
कोलोनाइजरों द्वारा CLU लिए बगैर कृषि भूमि पर रिहायशी व कमर्शियल काम्पलेक्स खड़े किए जा रहे है। मीडिया में बार-बार मामला सामने आने पर भी DTP विभाग हाथ पर हाथ धरे नजर आता है।