IPS चयनित कोमल गर्ग एवं Civil Judge चयनित उमेश सिंघल का सपरिवार सम्मान

Adhikari News, Sirsa: भगवान परशुराम चौक के नजदीक निर्माणाधीन श्री अग्रवाल सेवा सदन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा सदन के सभी ट्रस्टीगण एवं निर्माण में विशेष सहयोग देने वाले दानी सज्जनों का अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने शिरकत की। अध्यक्षता श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने की।

इस अवसर पर IPS चयनित कोमल गर्ग के अभिभावकों एवं Civil Judge चयनित उमेश सिंघल का सपरिवार सम्मान किया गया। श्री अग्रवाल सेवा सदन के प्रधान संजीव जैन एडवोकेट ने सेवा सदन निर्माण की प्रगति की जानकारी दी।

मंच संचालक सतीश हिसारिया ने सभी ट्रस्टीगण एवं कमरा व हॉल निर्माण में आर्थिक सहयोग करने वाले सभी दानी सज्जनों को मंच पर आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि गोपाल कांडा ने सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल कांडा ने अग्रवाल सेवा सदन की पूरी कार्यकारिणी और प्रधान संजीव जैन के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि सिरसा में बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज की तरह ही श्री अग्रवाल सेवा सदन की सौगात मिलने जा रही है। अग्रवाल सेवा सदन सिरसा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

गोपाल कांडा ने सेवा सदन के सभी पदाधिकारियों से आगामी अक्षय तृतीया तक सेवा सदन को पूरी तरह तैयार कर लोकार्पित करने का आह्वान किया।

Leave a Comment