Adhikari News, Sirsa:केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 sirsa में 62वां केंद्रीय विद्यालय स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया जिसका शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि SDM कालांवाली सुरेश रवीश व उनके जीवन संगिनी मीनल ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रचलित कर किया।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत से किया गया । संस्कृत कार्यक्रम में जहां भारत की विविध संस्कृतियों की झलक जैसे पंजाबी गिद्दे की महक, हरियाणवी डांस, हिमाचली गीत, गुजराती डांस देखने को मिला, वही स्वच्छ एवं स्वच्छता पर आधारित एक अंग्रेजी स्किट भी देखने को मिली जिसने उपस्थित मुख्यातिथि, बच्चों व अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय की छात्राओं अक्षिता व उज्जवल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पिछले सत्र दसवीं में चैतन्य बत्रा प्रथम, अश्मित मेहता द्वितीय व नमनप्रीत तृतीय स्थान पर रहे, वहीं 12वीं में मान्य प्रथम, प्राजंलि कुंडू द्वितीय व वंश तृतीय स्थान प्राप्त करने पर छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं खेलों में भूमिका ने राष्ट्रीय जूड़ों में स्वर्ण, ऐष्णा सिसोदिया ने क्षेत्रीय में स्वर्ण व राष्ट्रीय लान टेनिस में प्रतिभाग , मोहित के ताइक्वांडो क्षेत्रीय में स्वर्ण व राष्ट्रीय प्रतिभाग, हैमर थ्रो में भावना को क्षेत्रीय रजत व कांस्य तथा स्केटिंग में चंचल को क्षेत्रीय स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त करने पर उपरोक्त सभी को SDM सुरेश रवीश ने मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ने वर्षगांठ पर विद्यालय संगठन के स्थापना के उद्देश्य और भारतीय शिक्षा जगत में केंद्रीय विद्यालय संगठन की भूमिका पर अपने विचार रखें।
मुख्य अतिथि SDM सुरेश रवीश ने कहा कि वह स्वयं भी केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी रह चुके हैं और अपनी मेहनत व लगन से ही उन्हें यह मुकाम पाया है, आप विद्यार्थी भी रुचि लेकर कार्य करेंगे तो उच्च पदों पर आसीन हो सकते हैं। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि हमें बच्चों से मित्रता पूर्ण व्यवहार कर उनको भी समय देना चाहिए ताकि वह सभी छोटी बड़ी बात आपसे साझा कर सके।
इस अवसर पर प्राचार्य वीरेंद्र कुमार, उनकी धर्मपत्नी मंजू, शिक्षक गीता,आशा देवी, सरिता, सुमन, वर्षा, शालू, रमन, दिनेश कुमार,संजय, वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रभु दयाल, प्रवेश कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार व गौरी शंकर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।