गब्बर सिरसा में 29 नवंबर को सुनेंगे जन फरियाद

Inderjeet Adhikari, Sirsa: जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति सिरसा की बैठक आगामी 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे पंचायत भवन में होगी। इसकी अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज करेंगे। प्रशासन की ओर से इस बैठक के लिए 16 शिकायते चुनी गई है, जोकि पटल पर रखी जाएगी। इन 16 शिकायतों में 5 शिकायतें जुलाई-24 से लंबित है। बैठक में विभिन्न विभाग कसौटी पर कसे जाएंगे।

नई शिकायतों में रानियां थाना क्षेत्र के गांव ढाणी आसा सिंह वाली निवासी कुलवंत कौर पत्नी अमरीक सिंह की शिकायत पर भी सुनवाई होगी। कुलवंत कौर की ओर से रानियां पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए गए है। बताया गया है कि उसके ससुर बलबीर सिंह पुत्र सुरेण सिंह की हत्या के आरोपियों द्वारा उसके परिवारजनों को हत्या का केस वापस लेने के लिए धमकियां दी गई।

ऐलनानिया कहा गया कि परिवार के सदस्यों को ऐसे मुकद्दमा में अंदर करवाएंगे कि सारी उम्र जेल से बाहर नहीं आ पाओगे। रानियां पुलिस में बार-बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कुलवंत कौर की ओर से बताया कि उसके ससुर के हत्यारोपियों ने अपनी 8 वर्षीय नाबालिग बच्ची के झूठे ब्यान करवाकर उसके पति अमरीक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। रानियां पुलिस से जांच की मांग की लेकिन पुलिस ने अनसुना कर दिया और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पति के खिलाफ साजिशन मामला दर्ज करवाया गया।

कुलवंत कौर ने मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी से अथवा सीआईडी से करवाने की गुहार लगाई है। अब यह मामला ऊर्जा मंत्री अनिल विज के समक्ष उठेगा।

इसी प्रकार गांव बणी निवासी सोहन लाल पुत्र चंद्रभान का पुलिस विभाग से संबंधित मामला भी पटल पर रखा जाएगा। सोहन लाल की शिकायत बेहद चिंताजनक है। उसने कुछ लोगों के नाम का उल्लेख करते हुए बताया कि उक्त लोगों ने गैंग बनाया हुआ है।

पिछले चार महीनों से वे उसके घर पर घुसकर मारपीट, गाली-गलौच, परिवार को खत्म करने की धमकी, रास्ता रोकना, महिला सदस्यों ेक साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना, जाति सूचक गालियां निकालना, घर में बंधक बनाने जैसी आधा दर्जन वारदातें कर चुके है।

शिकायत में बताया कि मामले की वीडियो सबूत के दौर पर 6 बार एसपी, डीसी, एडीजीपी को दे चुके है लेकिन पुलिस चौकी में कार्यरत कर्मचारी उनका बचाव करता है। सोहन लाल ने शिकायत में बताया कि वह अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है।

इसी प्रकार कष्ट निवारण समिति की बैठक में डबवाली पुलिस के खिलाफ चरणजीत कौर पुत्री केसर सिंह निवासी घुकांवाली, ग्राम वासी कालूआना की शिकायतें भी पटल पर रखी जाएंगी।

दिव्यांग की भी सुनी जाएंगी फरियाद

कष्ट निवारण समिति की बैठक में संजय कुमार पुत्र हेतराम निवासी फतेहपुर जोतांवाली की रोडी डिविजन के खिलाफ शिकायत भी पटल पर रखी जाएगी। अपनी शिकायत में संजय ने बताया कि वह अपंग है। उसने बताया कि गांव के कुछ लोग एक निर्धारित जगह पर साइफन बनाना चाहते है, जोकि गलत है।

इस बारे में रोड़ी डिविजन के कार्यकारी अभियंता को शिकायत भी की। मामले में जिलेदार सतपाल ने बिना उसका बयान दर्ज किए और बिना मौका मुआयना किए केस बनाकर भेज दिया, जोकि सरासर गलत है।

उसने बताया कि इस बारे में उसने जिलेदार व पटवारी को फोन भी किए लेकिन कोई भी मौका पर नहीं आया। विभागीय अधिकारी दूसरे पक्ष से मिलें हुए है और गलत रिपोर्ट दे रहे है। मौका देखा जाए।

Leave a Comment