Adhikari News, Sirsa:शहर सिरसा पुलिस ने गांव बनसुधार निवासी अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 के तहत मामला दर्ज किया है।
अपनी शिायत में अजय कुमार ने बताया कि वह 9 दिसंबर को अपनी ननिहाल पदमपुरा में विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर सिरसा लौटा। वह सिरसा बस स्टेंड पहुंचा और यहां पर बैग से लेडिज पर्स से कुछ सामान निकाला और उसे फिर से बैग में रख दिया।
इसके बाद उसने खैरेकां के लिए बस पकड़ी। इसी दौरान चार अन्य लोगों ने भी खैरेकां के लिए टिकट ली। लेकिन उसके साथ चढ़े चार लोग खैरेकां जाने की बजाए बाईपास स्थित रेलवे फाटक के निकट ही उतर गए।
गांव बनसुधार पहुंचकर जब उसने अपना बैग संभाला तो बैग की चेन टूटी हुई पाई और उसमें रखे पर्स से सोने के आभूषण नदारद पाए। अज्ञात लोगों ने चलती बस में ही उसके बैग से सोने के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।