home page

जिला सिरसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा 28 नवंबर से

जिला के सभी गांवों को 58 दिनों में कवर करेगी यात्रा 
 | 
yatra
केंद्र व प्रदेश की योजनाओं से रुबरु होंगे आमजन

adhikarinews,sirsa: अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुुरु की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज जिला में 28 नवंबर से होगा। यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा के रुट चार्ट को तैयार कर लिया गया है। यात्रा में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं बारे आमजन को जागरूक किया जाएगा।
 

उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 58 दिनों में जिला के सभी 339 गांवों को कवर करेगी। इस यात्रा का मुख्य ध्येय विकसित भारत का निर्माण करना है जिसमें हर नागरिक को सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ना और उन्हें लाभ पहुंचाकर सशक्त बनाना है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास विकसित संकल्प भारत यात्रा से गांव व शहर के हर व्यक्ति को शामिल कर इसे महोत्सव का रूप देना है।इसलिए विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को भी इस यात्रा से जोड़ा जाएगा ताकि वो अपने अनुभव लोगो से साँझा कर दूसरे लाभार्थिओं को भी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित कर सके।
 

28 नवंबर से 4 दिसंबर तक यात्रा का शैड्यूल
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 28 नवंबर को गांव पन्नीवाला रुलदु, पाना, अमृतसर खुर्द, अमृतसर कलां, अली मोहम्मद, नेजियाखेड़ा, 29 नवंबर को गांव मांगेआना, हेबुआना, ठोबरियां, मिर्जापुर, साहुवाला द्वितीय, चाडीवाल, 30 नवंबर को गांव देसूजोधा, फुल्लो, तलवाड़ा खुर्द, दया सिंह थेहड़, शेरपुरा, ताजियाखेड़ा तथा एक दिसंबर को गांव जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिकां, बेहरवाला, धोलपालिया, कुक्ड़थाना, जोधकां पहुंचेगी।

 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में ऐसे कार्यक्रम को महोत्सव का रूप देकर बहुत ही शानदार बनाया जाएगा ताकि इनमें लोगों की गहन रूचि हो। पिछले दिनों चलाए गए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को हरियाणा के लोगों ने भरपूर सहयोग देकर सफल बनाया जिसके कारण हरियाणा को इस कार्यक्रम के संचालन में तीसरा स्थान हासिल हुआ और केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को सम्मानित किया गया।
 

उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए सिरसा जिला में ग्रामीण क्षेत्रों  व शहरी क्षेत्र के लिए एलईड से सज्जित मोबाईल वैन उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला में मोबाईल वेन के माध्यम से चलाई जाने वाली संकल्प यात्रा के दौरान प्रोपर्टी आई डी शिविर, प्राण वायु देवता स्कीम के तहत पेड़ों की पूजा करने और हर पेड़ पर क्लीपिंग लगाने, मेरी कहानी मेरी जुबानी जैसी सफल कहानियां जैसे रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर मेले जैसा उत्सव बनाया जाएगा।
 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पीएम स्वनिधि स्टार्टअप इंडिया, पीएम मुद्रा लोन, स्वच्छ भारत अभियान, खेलो इंडिया, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र जैसी योजनाओं पर मुख्य फोकस रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now