अवैध कब्जों की भरमार पर मूकदर्शक बने है हुडा के अधिकारी

Adhikari News, Sirsa:हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के अधिकारी अवैध कब्जों व अतिक्रमण के मामले में कुंभकर्णी नींद सोए हुए है। व्हीस्ल ब्लोअर गुरलाल सिंह द्वारा शिकायत व सीएम विंडो लगाने के बावजूद उनकी निंद्रा नहीं टूटी है। हालांकि HSVP पंचकूला के चीफ विजिलेंस ऑफिसर की ओर से मामले में कार्रवाई करने की हिदायत मातहत अधिकारियों को दी गई।

गुरलाल सिंह ने 3 नवंबर को एचएसवीपी पंचकूला के मुख्य प्रशासक सहित आला अधिकारियों को पत्र लिखकर हुडा सेक्टर में जगह-जगह हुए अतिक्रमण व अवैध कब्जों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।

File Photo

शिकायत के साथ हुडा सेक्टर में हुए अतिक्रमण व अवैध कब्जों की फोटो भी भेजी गई थी। शिकायत में बताया गया कि सिरसा में हुडा के सेक्टरों पर लोगों ने तरह-तरह से अवैध कब्जा किया हुआ है। कालोनी के प्रवेश द्वारा पर लोहे के बड़े-बड़े गेट लगाए गए है, जिन पर प्राइवेट कंपनियों के विज्ञापन चस्पा किए गए है।

हुडा की ग्रीन बेल्ट पर पक्के निर्माण किए गए है। हुडा के स्थानीय अधिकारियों की कथित मिलीभगत से समूचे हुडा सेक्टर की दशा बिगड़ चुकी है। लोगों ने झुग्गियां लगाकर सड़क के किनारे कब्जा रखे है। लोगों ने घरों के बाहर पक्के निर्माण करके जगह रोक रखी है।

गुरलाल सिंह ने बताया कि न तो शिकायत पर कोई सुनवाई हुई और न ही सीएम विंडो पर एक माह का लंबा अरसा बीत जाने पर कोई एक्शन हुआ। हुडा के अधिकारी अतिक्रमण करने वालों के साथ मधुर रिश्ता निभा रहे है। अतिक्रमण व अवैध कब्जे पर मूकदर्शक बने हुए है।

अधिकारियों की कथित मिलीभगत की वजह से ही ग्रीन बेल्ट व पार्कों पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा करने वालों के हौंसले बुलंद हुए। गुरलाल सिंह ने CM से मामले में हुडा विभाग के स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment