Adhikari News, Sirsa: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार बुधवार को स्थानीय जिला जेल में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि जेल लोक अदालत में कोर्ट में विचाराधीन 04 केसों की फाइलें रखी गई जिनमें से 03 केसों की फाइलों का निपटान किया गया।
इन केसों में 03 कैदियों को रिहा कर दिया। तत्पश्चात उन्होंने जेल में मेडिकल फैसिलिटी, रसोई घर, बैरक का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बंदियों व कैदियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने बंदियों व कैदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही मुफ्त कानूनी सहायता योजना की भी जानकारी दी।