कौशल कराटे चैम्पियशिप का आयोजन

Adhikari News, Sirsa: जिला सिरसा के गांव करीवाला स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सोलिन टेम्पल वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय दूसरा कौशल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन के महासचिव योगेश कालरा तथा हरियाणा स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन के चीफ टेक्नीकल डायरेक्टर सुशील शर्मा ने की।

इस चैम्पियशिप में युवराज सिंह, नमनप्रीत, शहबाज सिंह ने गोल्ड मेडल जीते, वहीं जैसमिन, अर्शप्रीत, ओजस्वी व देवांशु ने सिल्वर मेडल तथा वंशवीर और जन्नत ने ब्रांज मेडल हासिल किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला ने खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि युवाओं को किसी न किसी खेल से अवश्य जुडऩा चाहिए। खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक मजबूती हासिल होती है बल्कि युवा मानसिक रूप से भी मजबूत होता है।

MLA ने कहा कि वर्तमान दौर में खेलों का महत्व अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़ा युवा नशे से दूर रहता है। उन्होंने खेल आयोजन के लिए आयोजकों की पीठ थपथपाई।

इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी नवदीप सिंह संधु, अंग्रेज सिंह, लवप्रीत सिंह, सुखविंद्र कौर, सोमवीर, सुनील नापा, निशा, विक्रम सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे। फोटो: व्हाट्स अप पर भेज दी।

Leave a Comment