Inderjeet Adhikari, Sirsa:शहर सिरसा पुलिस ने गांव शाहपुर बेगू जिला सिरसा निवासी मानिक मेहता पुत्र ओमप्रकाश मेहता की शिकायत पर हिसार जिला के गांव बुगाना निवासी विपुल सुरा पुत्र संजय सुरा व संजय सुरा पुत्र ओमप्रकाश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में मानिक मेहता ने बताया कि वह सिरसा में वीजा सल्युशन के नाम से वीजा लगवाने का कार्य करता है। उसने बताया कि वह आरोपियों विपुल सुरा व संजय सुरा के माफ्र्त वीजा लगवाता था। उसने बताया कि विदेश जाने के इच्छुक लोगों के दस्तावेज लेकर वह आरोपियों को सुपुर्द करता था।
उसने बताया कि जुलाई 2023 से अक्टूबर 2023 की अवधि में उसके पास आए लोगों के दस्तावेज और 51 लाख रुपये उसने आरोपियों को दिए। इसकी एवज में आरोपियों ने उसे वीजा सौंपे। इन वीजा को लेकर जब लोग एयरपोर्ट पहुंचे तो वे फर्जी पाए गए।
जिस पर लोगों ने उसे यह बताया। उसने आरोपियों को पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी, जिस पर उन्होंने पैसे लौटाने की बात कहीं और कुछ समय की मोहलत मांगी।
लेकिन बाद में वे पैसे लौटाने से मुकर गए। बल्कि उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दी। पुलिस ने मानिक मेहता की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।