कैनेडियन से दिनदहाड़े लैपटॉप छीना

Adhikari News, Sirsa:वीरवार दोपहर लगभग पौने एक बजे रानियां रोड पर गांव रामनगरिया के निकट बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने कैनेडा के रहने वाले युवक का बैग छीन लिया और फरार हो गए।

पुलिस ने कैनेडियन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कैनेडा निवासी सौरभ कुलडिय़ा पुत्र जयदेव कुलडिय़ा ने बताया कि सिरसा में उसका पता कोर्ट कालोनी है।

उसने बताया कि वीरवार 12 दिसंबर की दोपहर लगभग पौने एक बजे वह गांव रामनगरिया के निकट काली टी-शर्ट पहने दो अज्ञात युवकों ने उसका लैपटॉप बैग छीन लिया और फरार हो गए।

बैग में उसका डैल कंपनी का लैपटॉप, चार्जर, एप्पल के एयरफोड और एक हजार रुपये की नगदी थी। उसने बताया कि घटना के तुरंत बाद उसने डायल 112 पर सूचित किया और पुलिस पार्टी को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

थाना शहर सिरसा पुलिस ने सौरभ कुलडिय़ा की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment