Adhikari News, Sirsa: जिला नागरिक अस्पताल द्वारा राजकीय एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय की छात्राओं के सहयोग से आमजन को जागरूक करने के लिए रैली निकली गई, इस रैली में आमजन को पुरुष नसबंदी को लेकर जागरुक किया गया।
इस जागरुकता रैली को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. आरके दहिया व उप-सिविल सर्जन डा. विपुल गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व जिला किशोरावस्था परामर्शदाता कमल कक्कड़ व जिला नेत्रदान परामर्शदाता राहुल शर्मा ने किया।
डॉ. भारत भूषण मित्तल ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य में पुरुषों की भागीदारी महिलाओं की तुलना में कहीं न कहीं कम है, इसलिए लोगों में जागरुकता लाकर सही मार्गदर्शन देना जरूरी है ताकि पुरुष भागीदारी को बेहतर बनाया जा सके। पोस्टर, बैनर, पंपलेट से आमजन को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाएगा।
पहले चरण में लोगों को मोबिलाइजेशन फेज के अंतर्गत कई गतिविधियों व विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सही और सटीक जानकारी दी जाएगी।
जिला किशोरावस्था परामर्शदाता कमल कक्कड़ व जिला नेत्रदान परामर्शदाता राहुल शर्मा ने बताया कि दूसरा चरण 29 नवंबर से चार दिसंबर तक सेवा प्रदायगी चरण चलेगा।
इस दौरान आमजन को बताया जाएगा कि पुरुषों की नसबंदी महत्वपूर्ण है, यह एक मामूली शल्य प्रक्रिया है, जिससे कोई परेशानी नहीं होती है।