Adhikari News, Chandigarh: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) रोहतक की कई परीक्षाएं 18 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होंगी।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय की यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों की- एमए/एमएससी/एमकॉम/एमबीए/एमटीटीएम (एनईपी) के प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमए/एमएससी/एमकॉम/एमबीए/एम.वोक/एमसीए/एमटीटीएम/एमएचएमसीटी सीबीसीएस) के प्रथम व चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा तीसरे सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों-अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, लोक प्रशासन, कामर्स, एमबीए, एमएचएमसीटी तथा गणित के प्रथम, तीसरे, छठे व दसवें सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा पांचवें, सातवें व नौवें सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, एमएफए छह वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर व इंप्रूवमेंट तथा पांचवें, सातवें, नौवें तथा ग्यारहवें सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, बीटेक के तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा आठवें सेमेस्टर की री-अपीयर, बी.आर्क के तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एम.टेक/एम.प्लानिंग/एम.आर्क के प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, एम. फार्मेसी के प्रथम व दूसरे सेमेस्टर, बीए/बीबीए एलएलबी ऑनर्स पंचवर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें व दसवें सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की फ्रेश, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 18 दिसंबर से प्रारंभ होंगी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) रोहतक ने अक्टूबर-2024 में हुई मर्सी चांस की परीक्षा एमएससी फिजिक्स के प्रथम, दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर री-अपीयर, एमएससी कंप्यूटर साइंस की प्रथम, तीसरे व चौथे सेमेस्टर री-अपीयर, एमएससी केमिस्ट्री के तीसरे व चौथे सेमेस्टर री-अपीयर, एमएससी बॉटनी के प्रथम, दूसरे व तीसरे सेमेस्टर री-अपीयर, एमएससी बायोकेमिस्ट्री के तीसरे व चौथे सेमेस्टर री-अपीयर तथा एमएससी मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी के प्रथम सेमेस्टर री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।