सिरसा आर्य समाज मंदिर में मासिक सत्संग व हवन यज्ञ आयोजित


Adhikari News, Sirsa:सिरसा आर्य समाज मन्दिर में मासिक सत्संग व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ करवाया गया, जिसमें समस्त आर्यजनों ने आहूति डाली।

इसके बाद कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता के तौर पर पहुंचे राम निवास आर्य ने अपने भजनोपदेश द्वारा समस्त धर्म प्रेमी सज्जनों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने ईश्वर, समरस्ता, व्यवहारिकता एवं देश धर्म का उपदेश दिया।

इस उपदेश को पाकर सभी आर्य सज्जन एवं सिरसा निवासी लाभांवित हुए। इसके बाद मंदिर प्रांगण में लंगर लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम के अन्त में संरक्षक जगदीश सिंवर शेखुपुरिया ने धन्यवाद उद्बोधन किया। इस अवसर पर मंत्री ओम प्रकाश खर्रा मुख्य यजमान, दिनेश शर्मा प्राचार्य डीएवी स्कूल, थाना बड़ागुढ़ा से इंस्पेक्टर राजेश, ओमप्रकाश भजनोपदेशक, चन्द्रभान, राजेश शेट्टी, संजीव सैनी, सूरजाराम, रोहताश, ऋषि किशोर खर्रा, श्योचन्द्र बैनीवाल, वेदप्रकाश सरदाना, रामलाल सरदाना, श्यामलाल सरदाना, महावीर, विकास आर्य, मनीष, भूप सिंह गहलोत, अमीलाल, रामकुमार, रामप्रताप सरपंच, दीपक भाटी, लक्ष्मी नारायण खर्रा, पवन सिंह, मुकेश खर्रा, प्रशांत, प्रेम सैनी, सुरेश बाबू, वैधराज, देव मित्र, शाश्वत आर्य, वीरेन्द्र नागपाल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Comment