58000 रूपये ड्रग मनी व 7 ग्राम 50 मी.ग्राम हेरोइन सहित एक काबू

Adhikari News, Dabawali: पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए CIA स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव जगमालवाली से 07 ग्राम 50 मी.ग्राम हेरोइन व 58000 रूपये ड्रग मनी तथा कम्पयुटर कांटा सहित आरोपी अमनदीप सिह उर्फ अमना पुत्र मन्दर सिह निवासी जगमालवाली  को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि SI रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पङताल अपराध जगमाल वाली डेरा रोड से गांव जगमालवाली की तरफ जा रहे थे, जब गांव जगमालवाली के नजदीक पहुचे तो सामने से एक लडका अपने दहिने हाथ मे काले रग का लिफाफा लिऐ हुऐ आता दिखाई दिया, जो सामने पुलिस की गाडी को देखकर एक दम सडक की साईड मे छुपने की कोशिश करने लगा।

Sub Inspector ने किसी अपराध का अन्देशा होने पर तुरन्त गाडी रुकवाकर साथी मुलाजमान की मदद से तलाशी ली तो अमनदीप सिहँ उर्फ अमना उक्त के दहिने हाथ मे लिफाफा पारदर्शी पन्नी मे हैरोईन व कांटा तथा 58000 रूपये की करंसी बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई।

पकड़े गये आरोपी अमनदीप उर्फ रमना को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन चिट्टा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार  किया जाएगा।

Leave a Comment