समाधान शिविर से हुआ समस्या का निदान

Inderjeet Adhikari, Sirsa:आमजन की समस्याओं के निदान के लिए सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा जिला व उपमंडल स्तर पर शुरू किए गए समाधान शिविर से आमजन को राहत मिलने लगी है। न केवल लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान हो रहा है, बल्कि आमजन से जुड़ी समस्याओं की भी सुनवाई हो रही है। जिला के आला अधिकारी शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से सुनकर उनके समाधान की कोशिश कर रहे है।

समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के निदान को लेकर जवाबदेही तय होने से अधिकारी भी अलर्ट रहते है। दरअसल, समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों बारे सीएम कार्यालय द्वारा अपडेट लिया जाता है कि कितनी समस्याओं का समाधान किया, कितनी समस्याएं बाकी है। समस्या के समाधान न होने की वजह क्या है? ऐसे में सरकारी कार्यालयों में समाधान शिविर की समस्याओं को लटकाने की बजाए उनका निदान खोजा जाता है।

शांतिनगर Sirsa निवासी व्हीस्ल ब्लोअर पवन पारिक ने बेगू रोड की खस्ता हालत को लेकर समाधान शिविर में जुलाई-2024 में शिकायत दाखिल की। शिकायत में बताया कि बेगू रोड पर शाह सतनाम सिंह चौक से लेकर पुराने डेरे तक सड़क का बुरा हाल है, जिसके कारण आमजन को आने-जाने में परेशानी होती है।

जगह-जगह से टूटी सड़क के कारण हादसे की भी आशंका बनी रहती है। व्यापक जनहित में दाखिल की गई यह शिकायत समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखी गई, जिस पर उपायुक्त द्वारा मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग को शिकायत अग्र-प्रेषित कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग भवन एवं मार्ग शाखा के प्रांतीय मंडल नंबर-2 के कार्यकारी अभियंता की ओर से जिला उपायुक्त को भेजे जवाबी पत्र में बताया गया है कि बेगू रोड पर सतनाम सिंह चौक से लेकर पुराने डेरे तक सीसी रोड का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इसलिए शिकायत को दफ्तर दाखिल किया जाए।

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा समाधान शिविर के माध्यम से आई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई और महज चार माह के भीतर ही टूटी सड़क की समस्या का समाधान कर डाला गया।

पवन पारिक एडवोकेट ने बताया कि उन्हें भी इस गति से कार्य होने की उम्मीद नहीं थी। समाधान शिविर से वाकई जनहित में समस्याओं का समाधान होने लगा है। प्रशासनिक अधिकारियों की संजीदगी की वजह से आमजन को राहत मिलने लगी है।

Leave a Comment