कलेक्टर रेट बढ़ाने की समय सीमा बढ़ाने को लेकर प्रोपर्टी डीलरों ने सौंपा ज्ञापन

Adhikari News, Sirsa: सरकार द्वारा दिसंबर माह से कलेक्टर रेट में वृद्धि के फैसले की समय सीमा को जनवरी तक करवाने की मांग को लेकर शहर के प्रोपर्टी डीलरों ने एकत्रित होकर जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कमल सिंगला, अमर सिंह सैनी, रिंकू छाबड़ा, सुरजीत अरोड़ा, अमित बंसल, मोनू वधवा, गुरमीत सिंह, बब्बर, मोहन लाल एवं अन्य प्रॉपर्टी सलाहकार एवं डीलर्स ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से 01.12.2024 से भूमि के कलेक्टर रेट बढ़ाए जाने का पत्र जारी किया गया है।


यह निर्णय जल्दबाजी में लिया जा रहा है, क्योंकि अभी पार्टियों के पास स्टाम्प ड्यूटी पुराने कलैक्टर रेट के अनुसार खरीदे गए हैं और अधिकतर दो स्टाम्प लिए जाते हैं। जो पहले एक बार सुधार होता था, लेकिन अब यह सरकार द्वारा गलत निर्णय लिए जाने के कारण बन्द कर दिया गया है।

अब नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प एक बार सुधार होना बन्द हो गया है, क्योंकि कलैक्टर रेट बढ़ाने बारे कम से कम एक माह पूर्व लिखित तौर पर सूचना दी जानी आवश्यक है, ताकि लोग इस बारे में तैयार हो सकें और लोगों को समय मिल सके।

उन्होंने जिला उपायुक्त से आग्रह किया कि कलैक्टर रेट में बढ़ौतरी की समय सीमा 01.12.2024 से आगे बढ़ाकर 01 जनवरी 2025 की जाए, ताकि लोग इस बारे में तैयार हो सकें और जो स्टाम्प खरीद किए गए हैं, उनका सदुपयोग हो सके।

जिला उपायुक्त शांतनु शर्मा ने प्रोपर्टी डीलरों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और समय सीमा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment