बातों में मंत्रमुग्ध कर ग्रामीण से सोने की अंगूठियां झटकी

Adhikari News, Sirsa:सिविल लाइन सिरसा पुलिस ने गांव रंधावा निवासी बंताराम पुत्र अर्जुनराम की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अपनी शिकायत में बंताराम ने बताया कि वह चिनाई मिस्त्री का कार्य करता है। उसे दरियापुर शादी में जाना था। वह गांव से लिफ्ट लेक गोल डिग्गी चौक पर उतरा और यहां से पैदल ही बस स्टेंड की ओर जा रहा था।

उसने बताया कि दोपहर 11 बजे के आसपास जब वह सुरखाब चौक के पास पहुंचा तो उसे दो नामालूम युवक मिलें। उन्होंने उसे बातों में मंत्र मुग्ध कर लिया। उनकी बातों में आकर उसने अपनी दो व पांच ग्राम वजनी सोने की अंगूठियां उन्हें सौंप दी। कुछ दूरी पर जाने पर उसे होश आया, तब तक वे युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment