HAU में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षणिक माहौल से विद्यार्थी हो रहे लाभान्वित: कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज

Adhikari News, Hisar:चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि महाविद्यालय सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएससी, एमएससी, एग्रीबिजनेस तथा पीएचडी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने पुरस्कार वितरित किए।


कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा की हकृवि के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया है।

विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने यूपीएससी, एआरएस, एचसीएस, एचपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। यहां के विद्यार्थी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसका श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को जाता है।

HAU के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ समझौते होने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक माहौल है जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं व करियर में नित नई ऊंचाईयां छू रहे हैं। विद्यार्थियों ने अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर परिश्रम किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि HAU का कृषि महाविद्यालय कृषि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार शिक्षा के क्षेत्र में देश के सबसे बड़े कॉलेजों में से एक है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। विद्यार्थियों को देश का उज्जवल भविष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र कि प्रगति और विकास के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार बहुत जरूरी है।
         

कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एस. के. पाहुजा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में बीएससी एग्रीकल्चर (चार वर्ष) के 101 छात्र, बीएससी एग्रीकल्चर (छ: वर्ष ) 65 विद्यार्थी, बीएससी एग्रीबिजनेस मेनेजमेंट के 9 विद्यार्थी, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी के 572 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। मंच का संचालन डॉ. रीना चौहान व डॉ. शुभम लाम्बा ने किया। इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Comment