Adhikari News, Kaithal:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा में विकास के मामले में क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद का बोलबाला था। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हरियाणा में इस प्रथा के समाप्त करते हुए हर वर्ग के कल्याण और सभी क्षेत्रों का समान विकास किया है।
हमारी सरकार की नीतियों पर जनता ने भरोसा जताया और उसी का परिणाम है कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है।मुख्यमंत्री आज जिला कैथल में महाराजा शूर सैनी जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे।
CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता के आर्शीवाद से इतने बड़े जनादेश के साथ हमारी सरकार को जनता की सेवा करने का जो अवसर मिला है और हमारी सरकार जनता के सहयोग से Haryana को तीव्र गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि PM Modi के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलते हुए राज्य सरकार 36 बिरादरी का समान रूप से कल्याण करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता लगातार EVM पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। कांग्रेस के नेता अपने गिरेबान में झांक कर देखें तो उन्हें पता लगेगा कि कौन गलत है। कांग्रेस का काम केवल झूठ बोलना और झूठ बोलकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करना है। कांग्रेस ने झूठ बोलकर हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में सत्ता तो हथिया ली, परंतु उनकी सरकार ने किसी को भी लाभ नहीं पहुंचाया और उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया।
CM नायब सिंह सैनी ने विपक्ष के नेताओं के बयानों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये ईवीएम की खराबी नहीं है, बल्कि लोगों ने अपना आर्शीवाद भाजपा को देकर PM नरेंद्र मोदी को और मजबूती से आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा, उसे पूरा किया।
सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र में ही किसान हित में बनाए 3 नए कानून
CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार बनने के बाद पहले विधानसभा सत्र में ही किसान हित में 3 नए कानून बनाए गए हैं। हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक-2024 पारित करके पट्टेदार किसानों और भूमि मालिकों के बीच विश्वास बहाली का काम किया गया है। शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज कृषक पट्टेदारों को उस भूमि का मालिकाना हक दिया है। इसके अलावा, गांवों में 20 वर्ष से अधिक समय से 500 वर्ग गज तक क्षेत्र में बने मकानों का मालिकाना हक दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू होते ही बिना पर्ची-खर्ची के 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। कुल मिलाकर अब तक 1 लाख 71 हजार युवाओं को नौकरियां दी गई है। इसके अलावा, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्य कर रहे 1 लाख 20 हजार अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की है।
कर्मचारियों की दुर्घटना बीमा राशि को 30 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये तथा परमानेंट टर्म इंश्योरेंस को 2 लाख से बढ़ाकर 4 लाख रुपये किया है। हर घर गृहिणी योजना में 13 लाख गरीब परिवारों को हर महीने केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए संकल्पों को पूरा करने का निरंतर क्रम जारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण-उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है। इसी दिशा में, विधानसभा चुनाव के दौरान कई नये संकल्प लिये थे, उनमें से कई पूरे भी किये जा चुके हैं। विधानसभा चुनाव में किये गये अपने वायदे अनुसार, 29 अक्टूबर से 70 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज सुविधा शुरू कर दी है। इसके अलावा, किडनी रोगियों को मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं 18 अक्तूबर से शुरू की है। इससे प्रदेश के लगभग 20 हजार मरीज लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में सभी फसलों के दाने-दाने की खरीद का संकल्प लिया था। हमने चालू खरीद सीजन में धान, बाजरा व मूंग के हर दाने की खरीद एम.एस.पी. पर की है। बारिश कम होने से किसानों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए खरीफ फसलों के लिए 2 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर 825 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी की है।